विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति की बैठक संपन्न

विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति की बैठक संपन्न

सागर/भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के सभापति सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानसभा सत्र के दौरान समिति की बैठक ली और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमे मुख्य रूप से पिछली बैठक में विधायक विश्राम गृह में कक्षों में दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी और उनमें सुधार के निर्देश दिए थे उनकी जानकारी ली, सभापति श्री शैलेंद्र जैन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक सदस्य से बात करके और उन की समस्याओं को संज्ञान में लिया जाए,किसी भी तरह की समस्या हो आपके स्तर पर समस्या का निदान ना हो तो मेरे संज्ञान में लाई जाए इसके बाद विधायक जैन ने विधायक विश्राम गृह परिसर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए इस दौरान समिति सदस्य पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव विधायक सुनील सराफ, विधायक यशपाल सिसोदिया, आशीष शर्मा विधानसभा के उप सचिव केएल दलवानी सहित समिति के सभी अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित थे।

Scroll to Top