देर रात का घटनाक्रम पुलिस दिखी जागते, आतिशबाजी से लगी आग, पुलिस ने बुझाई
सागर। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात थाना मोतीनगर अन्तर्गत सिंधी धर्मशाला के छ्त पर रखे सामान में अचानक आग लग गयी आग की सूचना पर थाने में मौजूद सबइंस्पेक्टर राकेश भट्ट सिपाहियों के साथ तत्काल ही पहुँच गए मामला भाँप स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राकेश हँसानी और लोग भी जमा हो गए।
दरअसल कुछ ही देर पहले धर्मशाला के पास से एक बारात निकाली थी और आतिशबाजी के चलते यह घटना हो गयी, सबइंस्पेक्टर की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और फायर फाइटर की भी जरूरत नही पड़ी।