कर्मा देवी ने कर्म का मार्ग बतायाः मंत्री गोपाल भार्गव
साहू समाज ने कर्मा देवी जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
सागर। गढ़ाकोटा में आज साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती साहू समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा साहू धर्मशाला से झांकियों के साथ शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जगदीश स्वामी मंदिर पटेरिया पहुंची। जहां हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। जगह-जगह लोगों द्वारा मां कर्मा देवी की आरती उतारी गई।
समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने जगदीश स्वामी मंदिर पटेरिया पहुंचकर पूजन किया और समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान जगदीश स्वामी मंदिर का 300 साल पुराने मंदिर का निर्माण का काम हो रहा है। एक तरफ अयोध्या के मंदिर की छटा होगी और वैसी ही छटा जगदीश स्वामी मंदिर की होगी । कर्मा देवी ने कर्म का मार्ग बताया है आप सभी कर्मशील हैं। छोटे-मोटे व्यवसाय रोजगार धंधे करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। साहू समाज कर्मा बाई की श्रेष्ठ अनुयायी हैं। कर्मा देवी के आशीर्वाद से साहू समाज फला – फूला है। आज मुझे कहते हुए खुशी है कि गढ़ाकोटा में सभी समाज सुखी हैं कोई भी समाज में दुखी नहीं है। कर्माबाई से कर्म की शिक्षा मिलती है कर्म के मार्ग पर चलते हुए आज भारत में सबसे बड़ा पद साहू समाज के पास है। समाज जिनके सर्वोच्च पदों पर नेता बैठे हुए हैं और सर्वोच्च देवी जी हो ,तो वह समाज कभी दुखी नहीं रह सकता।
कर्मा देवी की गौरव गाथा हजारों साल से चली आ रही है उन्होंने अपनी भक्ति से भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन किए और खिचड़ी खिलाई। उन्होंने कहा कि हम लोग जितना सहयोग कर सकते थे, हम लोगों ने किया ।कच्चे घर थे तो पक्के बनवा दिए हैं। सबके पक्के घर बन गए हैं। जिनके नहीं बने हैं। बता दें कि उनके भी पक्के घर बन जाएंगे। पूर्व मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज के दिन आप सभी एक व्रत लेकर जाएं। जिससे समाज में फैली बुराइयों, कुरीतियों को मिटाएं। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। समाज की बिना मांग पर मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कर्मा देवी का भव्य मंदिर बनवाने एवं संगमरमर की मूर्ति विराजमान करवाने की बात अपनी ओर से कही। पटेरिया प्रांगण में कर्मा देवी का भव्य मंदिर बनेगा और संगमरमर की मूर्ति विराजमान होगी।सागर जिले में वैसे हर काम की शुरुआत गढ़ाकोटा से ही होती है। कर्मा देवी के मंदिर निर्माण की शुरुआत भी गढ़ाकोटा से शुरू होगी। ऐसा भव्य मंदिर बनवाया जाएगा, जो जिले में कहीं नहीं होगा। खुशी है कि साहू समाजसभी व्यसनों से बहुत दूर है। कुरीतियों को हमें मिटाना है। गढ़ाकोटा में पुण्य विवाह समारोह में साहू समाज से 50 जोड़ो के विवाह हुए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना लागू की है जिसमें महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीने देने की व्यवस्था की है।
श्री भार्गव ने कहा कि लोगों ने मुझे विधायक, मंत्री बनाया है। इसमें मेरा कुछ नहीं है, जो कुछ भी है इस नगर का है। मैं इस नगर का पुत्र हूं। मेरी जन्मभूमि कर्मभूमि गढ़ाकोटा है। आपको कोई भी कष्ट हो तो आपका लाड़ला भैया है। आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
कार्यक्रम को पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हरिदास महाराज ,महंत कमलापत दास महाराज, बेनी प्रसाद साहू ,वैजनाथ प्रसाद साहू, अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, बसंत यादव ,महेश सिंह, पत्रकार एमएल साहू, पार्षद सीमारानी साहू, समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। मंच संचालन देवेंद्र साहू एवं आभार शिक्षक गोकल प्रसाद साहू ने व्यक्त किया।