प्रदेश में इंफ्लूएंजा ने एक मरीज संक्रमित मिला, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सावधानी रखने को कहा

देश में मौसमी  के उप-स्वरूप एच3एन2 के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. अब संक्रमण मध्यप्रदेश के भोपाल तक पहुंच चुका है।

गुरुवार को एक मरीज में वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एक संक्रमित केस की एम्स में जांच के बाद जानकारी मिली है। संक्रमित युवक अभी होम आइसोलेशन में है। जिसे सर्दी-जुकाम की शिकायत है। अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है। मंत्री ने कहा कि वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने और एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इंफ्लूएंजा के सबसे ज्यादा मामले समाने आए हैं। अब तक महाराष्ट्र में तीन केस सामने आ चुके हैं।

एक विदेशी शोध में पता चला हैं कि इंफ्लूएंजा के उप-स्वरूप एच3एन2 वायरस आमतौर पर सूअरों से इंसानों में फैलता है। इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान होते हैं। इसमें बुखार और खांसी और बलगम समेत श्वसन संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते है। इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं।

Scroll to Top