राजस्थान में हुई डॉक्टरों पर बर्बरता के विरोध में आईएमए का सागर में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 

आईएमए ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

राजस्थान में हुई डॉक्टरों पर बर्बरता के विरोध में ज्ञापन

सागर। ज्ञापन में कहा गया हैं कि राजस्थान मैं राइट टू हेल्थ बिल का निजी चिकित्सकों और निजी चिकित्सालय के प्रबंधकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किए जाने के दौरान राजस्थान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया गया है। राजस्थान पुलिस एवं प्रशासन के इस कदम को सागर IMA अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण मानती है।
राजस्थान के डॉक्टर्स के आंदोलन का समर्थन करते हैं। इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर ब्रांच द्वारा कलेक्टर दीपक आर्या से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान डॉ मनीष झा आईएमए अध्यक्ष के साथ डॉ सिरोठिया , डॉ डीके पिपपल, डॉ संजीव मुखारिया, डॉ मनीष जैन, डॉ सर्वेश जैन थे।

सचिव डॉ मनोज साहू ने बताया कि IMA सागर ने 27 मार्च 2023 को इस संबंध में काला दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दिन समस्त आईएमए चिकित्सक , सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत क्लीनिक एवं लैब आदि काली पट्टी बांधकर कार्यरत रहेंगे और जरूरत पड़ने पर मेडिकल ब्लैक आउट करने का निर्णय लिया जाएगा एवं पूर्ण स्ट्राइक पर भी जा सकते हैं।

Scroll to Top