सागर। तेज रफ्तार बाइक चालक ने खड़ी एक्टिवा बाइक में मारी गाड़ी, मामला आज दोपहर थाना सिविल लाइन अन्तर्गत काली चरण चौराहे का।
प्रत्यदर्शियों ने बताया स्पोर्ट बाइक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए और एक्टिवा पर बैठे युवक को चोटें आ गयी, इसी बीच स्पोर्ट बाइक चालक को भी चोटे आई हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुचकर बाइक उठाव कर थाने में खड़ी क्राइज़ घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
घायलों के बारे में जानकारी अभी नही मिल पाई हैं।