सागर। अवैध शराब का कारोबार जिले में खूब फलफूल रहा है पुलिस भी इनको पकड़ने के दौरान गड़बड़िया करती है। एसपी तरुण नायक ने एक मामले में गोपालगंज टीआई कमल सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी पर आरोप हैं कि अवैध शराब जितनी पकड़ी थी उतनी जप्त नही की और संगठन कर बाकी छोड़ दी
पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया
एसपी तरुण नायक के आदेश के मुताबिक कल मंगलवार 7 मार्च को तिली तिराहा मलैया मैरिज गार्डन के पास आम रोड पर थाना गोपालगंज अंतर्गत बुलेरो वाहन क. एमपी 07 सीसी 4230 में रखी 04 पेटी 200 पाव लाल मसाला अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी राममिलन पिता मुन्ना लोधी निवासी जैसीनगर के कब्जे से बरामद की थी। इसमें अप. क. 143/23 धारा 34 (1) आबकारी अधि का मामला पंजीबद्ध होने का तथ्य संज्ञान में आया।
इस मामले में सूत्रो से ज्ञात हुआ कि आरोपी के कब्जे से अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई किन्तु दुराशयपूर्वक आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के आशय से अवैध शराब की जप्ती कम मात्रा की बनाकर जानबूझकर हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं।