मकान में आग लगी,सामान जल्द कर खाक, मौके पर दमकल ने बुझाई समय रहते आग, कोई बड़ी हानि नही
सागर। आज सुबह करीब 10 बजे मोतीनगर थाना अंतर्गत सिंधीकैंप इलाके के एक मकान में आग लग गयी, मोहन लाल सौम्या के मकान के किचिन वाले एरिया से भड़क उठी आग, जिसपर नगर निगम की दमकल लारी को सूचना दी गयी मौके पर पहुची एक के बाद एक दो फायर लारी ने आग पर काबू पाया और कोई बड़ी घटना होने से बची।
स्थानीय लोगो ने बताया कि सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर आ गयी थी आग लगने का कारण फिलहाल सामने नही आया हैं।