भोपाल– नारी कोमल है कमजोर नहीं जिद पर आ जाए तो किसी की खैर नहीं।
महिला कांस्टेबल की मन को विचलित कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल।
मां और पुलिस दोनों का फर्ज निभाती महिला कांस्टेबल की मन को विचलित करने वाली तस्वीर आई सामने। होली के इस त्योहार पर जहां लोग मौज मस्ती में झूम रहे हैं तो वहीं राजधानी भोपाल के सड़कों पर एक महिला कांस्टेबल इस परिस्थिति में ड्यूटी करती हुई नजर आई कि वह अपने मासूम बच्चे को स्कूटी के आगे रखकर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी ड्यूटी कर रही है। इस महिला कांस्टेबल की ड्यूटी के प्रति लगन को देखकर मन भावुक हो गया की धरती पर सिर्फ और सिर्फ औरत ही है जो परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ समाज की भी सुरक्षा कर रही है।

