युवक का शव मिला, संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव कुएं के
मोतीनगर थाना अन्तर्गत सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम बदोना में कुएं के पास मिला शव, शव की शिनाख्त युवक अनिकेत यादव नाम के युवक के रूप में हुई।
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के बदोना में सोमवार की सुबह दो दिन से लापता युवक का शव कुएं से मिला है। मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र की बाहुबली कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाहुबली कॉलोनी निवासी अनिकेत 27 वर्ष पिता राम सेवक यादव 2 मार्च की रात करीब 10 बजे घर से निकला था, फि वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद सोमवार की सुबह करीब 9 बजे ग्राम बदौना में मरघटना के पास कुएं में अनिकेत का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतक के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
शव का पंचनामा बनाकर उसका पीएम कराया गया है। संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का चार माह का बालक है। जानकारी के अनुसार मृतक अनिकेत पहले मोबाइल शॉप में रिपेयरिंग का काम करता था। 3-4 दिन पहले ही उसने एचडीएफसी बैंक में मार्केटिंग का काम ज्वाइन किया था। अनिकेत का विवाद करीब डेढ़ साल पहले हुआ था, उसका 4 माह का एक बालक भी है। घटना स्थल से अनिकेत का मोबाइल नहीं मिला है।
लापता होने के बाद से ही उसका मोबाइल बंद बता रहा है। पुलिस उसके परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर अनिकेत का शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल परिजनों ने अभी तक किसी पर संदेह नहीं जताया है।