पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. परशरामशाहू की स्मृति में खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट

 

सागर(केसली)। पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. परशरामशाहू की स्मृति में ग्राम चौंका में आयोजित किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट मुख्य अतिथि और वि.अतिथियों ने भाजपा पार्टी जनक ग्वारी और केसली के बीच खेला गया फाइनल मैच क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटैल विधायक नरसिंहपुर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया

केसली – देवरी विधानसभा के केसली विकासखंड के ग्राम चौका में पूर्व मंत्री स्व.डाक्टर परशुराम साहू जी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच का फायनल मुकाबला केसली और ग्वारी के बीच खेला गया। टूर्नामेंट मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालम सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथि गौरव सीरोठिया भाजपा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के आयोजकर्ता पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ परशुराम साहू के सुपुत्र इंजीनियर हेमंत साहू रहे। फाइनल मैच में टास जीतकर केसली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया एवं मेजवान ग्वारी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 63 रन का स्कोर बनाया,जिसके जबाब में केसली ने महज 7 ओवर में ही स्कोर चेस कर जीत हासिल की,जीति हुई टीम को प्रथम पुरूष्कार 21000 हजार रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान की गई और उपविजेता टीम को 11000 रुपए और शील्ड मुख्य अतिथि जालम सिंह पटैल एवं विशिष्ट अतिथि गौरव सीरोठिया इंजी. हेमंत शाहू द्वारा पुरस्कार स्वरूप राशि एवं शील्ड प्रदान की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालम सिंह पटैल नरसिंहपुर विधायक और जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा है कि स्व डॉ परशुराम जी द्वारा गांव गांव में भाजपा को जिंदा रखने का कार्य किया, भाजपा पार्टी के पितामह कहे जाने वाले डाक्टर परशुराम साहू की स्मृति में यह टूर्नामेंट संपन्न हुआ,आयोजित कार्यक्रम में हम सभी युवा सम्मिलित हुए यह हमारे लिए बहुत ही गौरव पूर्णं क्षण हैं, आप सभी विजेता हुई दोनों टीमों सहित सम्मिलित समस्त टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं आयोजन कर्ता को भी बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया डॉ हेमंत साहू ने कहा है कि इस तरह छोटे छोटे गांवों में खेलों को महत्व देते रहना चाहिए जिससे बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। छोटे छोटे गांवों में आज भी बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे हैं जिन्हें सही दिशा की आवश्यकता है। समापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. भानु राणा, जिला उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह बरकोटी संदीप जैन बबलू सिनेमा, मयंक चौरसिया, प्रदीप पटवा, ,छोटू मिश्रा,गौरी पटेल,संदीप विश्वकर्मा, आनंद दीक्षित, डॉ. भगवत सिंह लोधी पलोह राहुल नामदेव, हेमंत चौरसिया,किसन साहू ,अनिल यादव,सहित बड़ी संख्या में युवा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top