समन्वयक समर्पित भाव से राज्य शासन की योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार – मुख्यमंत्री श्री चौहान
जन अभियान परिषद के समन्वयकों की प्रशिक्षण-सह कार्यशाला
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के समन्वयक चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते जाएँ। टीम के रूप में समर्पित भाव से राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समन्वयक सचमुच में सरकार के प्राण हैं। उन्हें राज्य सरकार के बड़े उद्देश्य को पूरा करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान समृद्धि योजना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग, जिला और विकासखण्ड समन्वयकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा नियम लागू करना कोई आसान काम नहीं है। सोशल मीडिया हमारी योजनाओं को जनजातीय वर्गों तक पहुँचाने का माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के सहयोग से ही प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना सामाजिक क्रांति और महिला सशक्तिकरण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीएम जन सेवा मित्र, पेसा को-आर्डिनेटर सजग रह कर चुनौती के रूप में कार्य करें। मेरे भाव और विचार जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाये। परिषद के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र जामदार भी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : हिगलाज माता मंदिर से चोरी गई प्रतिमा 24 घंटे में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 07 : पारिवारिक तनाव में थाना प्रभारी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
- 21 / 07 : MP: वन विभाग ने मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के अंगों की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा
- 20 / 07 : सागर में घर से भागे प्रेमी युगल की थाने में शादी, पुलिस और परिजन बने साक्षी
- 20 / 07 : सागर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
समन्वयक समर्पित भाव से राज्य शासन की योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार – मुख्यमंत्री श्री चौहान
KhabarKaAsar.com
Some Other News