महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन
सागर। म.प्र. शासन की मंशानुसार महिलाओ के उत्थान एवं हर क्षेत्र में उन्हे आगे बढ़ाने हेतु महिलाओं के सशक्तीकरण का कार्य किया जा रहा है। 10 मार्च से 25 मार्च के मध्य महिला दिवस पर विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर महिलाओ की विभिन्न खेलो में खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में आज तृतीय दिवस को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय की बास्केटबॉल, रस्साकसी एवं चम्मच दौड़ खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड सागर प्रभारी श्री मंगल सिंह यादव के मार्गदर्शन में वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल खेल मैदान एवं खेल परिसर में सायं 4.00 बजे आयोजित कराई गई, जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा सभी महिला खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।
बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता के फायनल मुकावले में खेल परिसर विजेता एवं बास्केटबॉल एसोसिएशन उपविजेता रहा, रस्साकसी में ख्ेल परिसर विजेता रहा एवं गोपालगंज उपविजेता रहे तथा चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान-भावना अहिरवार, द्वितीय स्थान अंजली पाठक एवं तृतीय स्थान पर वैष्णवी गौर सागर रही रही। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा द्वारा महिला खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए सतत् मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में विभागीय प्रशिक्षक एवं कर्मचारी प्रेमनेती राय, सीमा चक्रवर्तीए संगीता सिह, श्यामपाल, महेन्द्र सिंह, चंदन मोरे, रंजीत बैन, पल्लवी अवस्थी, रामबाबू विश्वकर्मा, मिथलेश यादव, वद्री प्रसाद सेन, वृजेन्द्र कोरी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
ख़ास ख़बरें
- 11 / 09 : सागर में शराब के नशे में युवक पुलिया से गिरा, मौके पर हुई मौत
- 11 / 09 : सभी नगरीय निकाय उपभोक्ता प्रभार शुल्क के लंबित बिलों के भुगतान हेतु कार्रवाई करें – निगमायुक्त
- 11 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर दीनदयाल रसोई का निरीक्षण
- 11 / 09 : मतस्य बीज उत्पादन कार्य में उदासीनता बरतने पर छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के मतस्य अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
- 11 / 09 : कुख्यात कैदी अस्पताल से फरार, 4 पुलिसकर्मी थे तैनात
महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन

KhabarKaAsar.com
Some Other News