सहपाठी रहे विधायक शैलेंद्र जैन और फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव पुरानी स्कूल पहुँचे
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन के साथ फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव मोराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, उल्लेखनीय है कि विधायक श्री जैन एवं गोविंद नामदेव इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा मोराजी विद्यालय का जीर्णोधार कार्य उसके मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए कराया है। ताकि वहां अध्ययनरत लोगो की जो भावनाएं जुड़ी हुई है उनको किसी भी प्रकार से आहत न किया जाए, विद्यालय के जीर्णोधार से उसकी शक्ल बदल गई है जिसकी सूचना पर जिसे देखने के लिए पूर्व छात्र विद्यालय को देखने आ रहे हैं, इसी तारतम्य में फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव विधायक जैन के साथ मोराजी विद्यालय पहुंचे और विद्यालय को देखकर काफी रोमांचित हुए उन्होंने भी अपने पिता की स्मृति में विद्यालय ने कक्ष का निर्माण कराया है। उसको भी जाकर देखा, उन्होंने विद्यालय जीर्णोधार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विधायक जी के प्रयासों और निजी रुचि के चलते इसकी शक्ल बदल गई है,उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों को याद किया इस दौरान विधायक श्री जैन ने बहुत जल्द विद्यालय के पूर्व छात्रों की एल्युमिनी मीट आयोजित करने की बात कही जिसके लिए गोविंद नामदेव ने भी अभी से आने की सहमति प्रदान की। जिसके माध्यम से पूर्व छात्र अपने विद्यालय से जुड़े रहेंगे और विद्यालय के विकास और उन्नति में अपने सुझाव देंगे।