सिविल लाइन पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाई
सागर। अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही, आज बुधवार शाम थाना प्रभारी सिविल लाईन महेन्द्र सिंह भदौरिया के द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अवैध शराब एवं कच्ची महुआ शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध रेड कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही के दौरान कच्ची महुआ शराब जप्त की गई एवं कच्ची महुआ शराब निर्माण करने हेतु बड़ी मात्रा में तैयार महुआ लाहान को नष्ट किया गया । बाद कार्यवाही के सिविल लाईन क्षेत्र के सागरगैरे , कालीचरण चौराहा, चौपाटी ,सिविल लाईन चौराहा, इन्द्रा कालोनी , टाप एन टाऊन आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर आसामाजिक तत्वों को चैक किया गया।