सिटी कोतवाली के पास एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चली
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चकराघाट वार्ड में रात के समय हवाई फायर की गई जहा इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गोलियां चलने की आवाज सुन लोग घरों की खिड़कियों से बाहर झांकने लगे कुछ देर बाद सन्नाटा पसर गया। लोगो ने कहा कोतवाली के नजदीक ही यह हाल हैं गुंडों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास चकराघाट वार्ड में रहने वाले संजय जड़िया ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि रात करीब 10 से 10.30 बजे के बीच मैं अपने घर में बैठा था। तभी गोली चलने जैसी आवाज आई इसी दौरान पत्नी ने बताया कि अंदर की खिड़की का कांच फूटा है।
पहली मंजिल पर जाकर देखा तो सीढ़ियों की खिड़की का कांच टूटा पड़ा था और गोली का टुकड़ा फंसा हुआ था। गली में आकर देखा तो गोली के 2 खाली खोखे पड़े हुए थे। अज्ञात बदमाशों ने घर के सामने फायरिंग की है। संजय जड़िया ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। वहीं आरोपियों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है बीते दिनों कोतवाली थानांतर्गत ही माता मढिया के पास गोलियां चली थी जिसमें मधु गुरु नाम का व्यक्ति घायल हुए था