सारी पुलिस चौकी सस्पेंड, संदिग्ध रूप से गाँजे से भरी गाड़ी को छोड़ने पर हुई कार्यवाई, चौकी प्रभारी सहित 5 निलंबित
सागर। सानौधा थाना की शाहपुर चौकी के प्रभारी नीरज जैन सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, वाहन चैकिंग के दौरान गाँजे से लदी संदिग्ध रूप से गाड़ी को छोड़ने पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाई, प्राथमिक जाँच बंडा एसडीओपी ने की थी जिसपर तथ्य सही पाए गए और सारी चौकी सस्पेंड कर दी गयी ।
बता दें मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिली थी। इसके सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए थे। शिकायत पर उन्होंने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को मामले की जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है। मामले में विभागीय जांच प्रस्तावित की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए चेकिंग लगाई थी। एक वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा मिला था। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई के बगैर ही वाहन व तस्करों को छोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज में संबंधित वाहन आते-जाते दिख रहा है। मामले में एसपी से शिकायत की गई थी। जिस पर उन्होंने बंडा एसडीओपी सोनी से इस पूरे मामले की जांच कराई। एसडीओपी बंडा ने मामले में उपलब्ध कराए गए साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज व बयानों के बाद दूसरे दिन ही जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी। जांच में शाहपुर चौकी पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर कार्रवाई न करते हुए वाहन को छोड़ा जाना संदेहास्पद माना गया है। पुलिस अधीक्षक नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शाहपुर चौकी प्रभारी एसआई नीरज जैन, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार और आरक्षक जगदीश सिंह व पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अग्रिम विभागीय जाँच की तैयारी की जा रही हैं।