सागर। सोमवार की शाम को भोपाल रोड पर यातायात पुलिस की सघन चैकिंग देखने मिली, पुलिस ने अन्य वाहनों के साथ साथ बसों में ओवर लोड सवारियों की भी पड़ताल की, इसी बीच अधिक सवारी लादे 6 वाहनो के चालान भी किये गए, मौके पर मौजूद सूबेदार विनायक सोनी और उनकी टीम ने कार्यवाई की।
बता दें सागर में कई बसे छमता से अधिक सवारी भी भरती है और लकेज भी ओवर लोड रहता है जिसपर यदाकदा की कार्यवाही होते देखी जाती है, लोकल रूट पर चलने वाली बसों में सवारी अधिक देखने मिलती है। जिससे हादसों का अंदेशा रहता है तो वहीं लंबी दूरी की बसों में लकेज अधिक लादा जाता है।