नौ माह से फरार 3000 रूपये का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार
सागर। 3000 का इनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 9 माह से था फरार।
पुलिस के अनुसार थाना केंट में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 584 / 22 धारा 363,342,366 (ए).376,376 ( 3 ) ताहि 3/4 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो प्रकरण का आरोपी कौशल सौंर उम्र करीव 24 साल जो करीब नौ माह से फरार था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त आरोपी पर 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया आज दिनांक 14. 03.23 को आरोपी के संबंध में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये स्थान भोजपुरा में जाकर तलाश किया जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर बड़ी मशक्कत से पकड़ा गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया।