जुआ खेलते हुये पकडे 11 जुआड़ी गिरफ्तार, 151 के तहत कार्यवाई भी हुई
सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 18.03.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चीमाढाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ संचालित किया जा रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी सुश्री पूंजा शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी कार्यालय देवरी के स्टाफ तथा थाना महाराजपुर तथा थाना देवरी द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर 11 आरोपी 1 गणेश राय 2 सलीम खांन 3 राहुल मेहरा 4 हनीफ खांन 5 वीरसिंह 6 पप्पू कोरी 7 जाहर सिंह 8 आकाश सोनी 9 आशीष कुचबंदिया 10 सतीश रघुवंशी 11 भगवानदास कोरी को मौके पर पकड़ा गया उक्त जुआ नीरज लोधी, बल्लू उर्फ बलराम लोधी, राकेश लोधी, प्रशांत लोधी, राहुल साहू तथा हरिशचन्द्र लोधी द्वारा संचालित किया जा रहा था। आरोपियो से कुल 22000 रुपये तथा 3 चार पहिया वाहन एंव 9 मोबाईल जप्त कुल कीमती 658000 रुपये का आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है। खबर है कि सभी जुआड़ियों पर धारा 151 के तहत भी मामला दर्ज किया गया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी कार्यालय देवरी से सउनि प्रताप सिंह, प्र.आर. कृष्णकुमार दुबे, आर. पंकज पटेल, आर. रुपेश लोधी, आर. शिवम ठाकुर, थाना देवरी सउनि. मोतीलाल पायरा, प्र.आर. हल्के प्रसाद, थाना महाराजपुर से सउनि परमलाल अहिरवार, आर. संजय सिंह ठाकुर आर. मधुर दुबे की भूमिका सराहनीय रही है।