छत्रपति शिवाजी जी अस्पताल में आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम
सागर। छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती पर तिली रोड स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम संयोजक भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिवाजी महाराज जी का जीवन हमेशा से ही प्रेरणा दायक रहा हैं। वे एक कुशल संगठक, अचूक रणनीतिकार, कुशल योद्धा थे जिन्होने हमेशा एकता की भावना के साथ सभी को 1 सूत्र मे पिरोया और अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में भी भारत देश को आक्रनताओं के अत्याचार से मुक्ति दिलाई। वे ना सिर्फ अजेय योद्धा थे वल्कि भारतीय नौ सेना के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं जिन्होने भारत देश मे सर्व प्रथम अपनी सेना मे नौ सेना की टुकड़ी की स्थापना की। पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद से कपिल स्वामी, भाजपा से राहुल नामदेव, रविंद्र अवस्थी, रोशन कुर्मी, अमित रावत, राहुल वैध, निखिल अहिरवार,सिंथिल पडेले,सुमित यादव,नरेंद्र अहिरवार, चक्रेश चौधरी,अंकित विश्वकर्मा,राहुल रजक, राहुल चौधरी, जय श्री चढ़ार,अंशुल गुप्ता, विनायक उपाध्याय, देवाशीष दुबे सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।