चुनावी रंजिश के चलते मारी थी गोली, इलाज के दौरान मौत
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड में आयोजित एक शादी समारोह में आई बारात में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। जिसकी इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। गोली मारने वाला आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को जैन धर्मशाला में यादव समाज का शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए परसोरिया थाना बैरसिया से सुनील यादव 32 वर्ष भी अपने भाइयों के साथ आया हुआ था। रात करीब 11 बजे खुरई रोड आईटीआई के सामने बारात में शामिल सुनील के पास उसी के गांव से आया हुआ राजू उर्फ धर्मेंद्र यादव आया और उसने सुनील के सिर पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली सुनील के सिर पर लगी। गोली लगने से घायल सुनील को उसका भाई भूपेंद्र व उसके साथी तुरंत मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल में इलाज के दौरान रविवार को सुनील की मौत हो गई। पेशे से लाइनमेन मृतक के भाई भूपेंद्र ने बताया कि सुनील पेशे से बिजली कंपनी में लाइनमेन था। उसके दो लड़कियां और एक लडक़ा था। पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में गांव के ही राजू उर्फ धर्मेंद्र यादव से उसका विवाद हो गया था। सागर में आयोजित शादी समारोह में धर्मेंद्र भी आया हुआ था। पुरानी रंजिश पर से ही धर्मेंद्र ने सुनील को गोली मार दी। भूपेंद्र ने घटना की रात ही मोतीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी थी।