विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ , हितग्राहियों को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी

0
1

विकास कार्यों का लोकार्पण कर विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ , हितग्राहियों को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी

गौरझामर। मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने विकास यात्रा की शुरुआत की गई , सागर के देवरी विधानसभा की पहली पंचायत मढ़खेरा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया ने कन्यापूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया और नल जल योजना, हितग्राही मूलक विकास कार्यों का लोकार्पण किया, भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन लेकर मौके पर ही योजना का लाभ दिया गया, योजनाओं का प्रचार करने हाईटेक रथ को भाजपा नेता पूर्व विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विकास यात्रा पहले दिन मढ़खेडा से होकर बरकोटी, बरखेरी, बिजौरा, खामखेड़ा होते हुए जैतपुर कछया पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया, पूर्व विधायक भानु राणा , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया , अनिल ढीमोले , शिवराज सिंह बेरखेड़ी , प्रेमसिंह लोधी, लक्ष्मण सिंह सिलारपुर,अवनीश मिश्रा , जनपद सदस्य रामजी दुबे , शोभाराम लोधी ,पुष्पेंद्र मिश्रा, यदु रावत,राजेश शर्मा ,अंकुश चौहान, राजा सिंह, देवीसिंह लोधी सहित अनुविभागीय अधिकारी सीएल वर्मा तहसीलदार संजय दुबे जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों , स्थानीय जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here