बेलगाम डंफर ने एक महिला को रौंदा, महिला की मौके पर ही मौत हो गयी

0
1

डंफर ने एक महिला को रौंदा दर्दनाक मौत

सागर। देवरी। टडा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले नारायणपुर मुख्य बस स्टेंड पर डंपर चालक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, ड्राइवर मौके से फरार, इसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई परिजनों के बताए अनुसार दवाई करवाने के लिए केसली गया हुए थे तो वापिस आते समय नारायणपुर के पास डंफर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और टायर के नीचे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई डम्फर MP 15HA 1333 मौके पर टडा चौकी प्रभारी सुनील शर्मा और आरक्षक संतोष ने डंफर को जप्त कर कार्यवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here