दो मोटरसाइकिलो की आपस में हुई टक्कर, दंपति सहित 5 घायल

0
1

दो मोटरसाइकिलो की आपस में हुई टक्कर, दंपति सहित 5 घायल

सागर। जरुआखेड़ा बीस मील तिराहे पर दो मोटरसाइकिलो की आपस में हुई टक्कर,दंपत्ति सहित पांच घायल, जरुआखेड़ा चौकी के बीस मील तिराहे पर बीती रात दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई इस हादसे में दंपति सहित कुल 5 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक हनोता परीक्षित निवासी सेवाराम यादव और ललित रैकवार मोटरसाइकिल से सागर की ओर से आ रहे थे तो वही बरारू निवासी अनिल पटेल अपनी पत्नी रामसखी और बेटी पूजा को मोटरसाइकिल पर लेकर सागर की ओर जा रहे थे तभी बीस मील तिराहे पर दोनों मोटरसाइकिलो की आमने सामने से टक्कर हो गई,सूचना मिलते ही तुरंत 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, एंबुलेंस के ईएमटी हरिराम अहिरवार और पायलट अजय कोरी द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत ही जिला अस्पताल ले गए जहां घायलों का इलाज किया गया वही अनिल पटेल और रामसखी की गंभीर हालत को देखते हुए बीएमसी रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here