MP: भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपियो के पास से 04 किलो 700 ग्राम गाँजा एंव एक मोटर साइकिल
कुल कीमती करीबन 2 लाख 30 हजार रुपये बरामद चाउमीन बेचते हुई दोस्ती घंधे में घाटा शुरू की गाँजे की तस्करी । तस्करी के लिए खरीदी होड़ा गाडी डिक्की में छुपाकर करते थे तस्करी । दोराहा से गाँजा बेचने आये युवको को धर दबोचा । तीनो आरोपियों से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 04 किलो 700 ग्राम एंव एक गाडी कुल कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये। तीनो आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण गाँजा कहाँ से लाते है इस संबंध में पुलिस की पूछताछ जारी है ।
घटना का विवरण:- थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल दिनांक को थाने पर मुखविर ने थाने उपस्थित आकर सूचना दी कि तीन लडके मोटर सायकिल है, होली फैमली स्कूल के पास रोड किनारे गाँधीनगर मे गाँजा बेंचने के लिये खडे है,जिन्हे पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा मिल सकता समय पर नही पकडा तो वह गांजा लेकर निकल जायेंगा या गांजे को इधर- उधर कर देंगे प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर हमराह स्टॉफ के साथ होली फैमली स्कूल गाँधीनगर भोपाल पहुँचे जहाँ तीन लडके हिरो कम्पनी की आई स्मार्ट मोटर साईकल पर बैठे दिखाई दिये मोटर साईकल के दाहिन तरफ काले रंग का बेग कसे हुआ था तीनो व्यक्तियो को हमराह स्टाफ की सहायता व हिकमतअमली से घेरबन्दी कर अभिरक्षा मे लेकर से नाम पता पूछा तो आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नौशाद खान पिता अल्ताफ खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम इमलिया हसन थाना दौराहा जिला सिहोर बीच मे बैठे लडके ने अपना नाम मुबीन अली पिता ईशाक अली उम्र 20 निवासी जमाई मोहल्ला थाना दौराहा जिला सिहोर म.प्र. तथा पीछे बैठे लडके ने अपना नाम तोहिद अली पिता अल्लू अली उम्र 19 साल निवासी ग्राम सतरोनिया थाना दौराहा जिला सिहोर म.प्र. का होना बताया ।
संदेहीगण नौसाद खान, मुबीन अली व तौहिद अली की बारी बारी से जामा तलासी ली गई तो नौसाद खान की पेन्ट की दाहिनी जेब से 100/-रुपये नगदी,व मुबीन अली के लोवर की दाहिनी जेब से 150/-रुपये नगदी बाद संदेहियो के कब्जे से मिली मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर मोटर साईकल मे दाहिने तरफ लगे/कसे काले रंग के बेग मे एक खाकी रंग की टेप से लिपटा हूआ पैकेट मिला पैकेट को थोडा सा खोलने पर उसके अंदर काले हरे रंग का पत्तीदार, नमीयुक्त एंव गंधयुक्त पदार्थ मिला जो संदेहियो के द्वारा स्वंय का होना बताया । संदेहीगण नौसाद खान, मुबीन अली व तौहिद अली की मो.सा. मे लगे/ कसे काले रंग के बेग मे रखे मिले खाकी रंग की टेप से लिपटे पैकेट को खोलकर पैकेट मे रखे काले हरे रंग के पत्तीदार नमीयुक्त गंधयुक्त पदार्थ की पहचान सूँघकर, प्रशिक्षण के आधार पर की गई तो उक्त पदार्थ गाँजा होना पाया गया आरोपीगण के द्वारा भी उक्त पदार्थ को मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया एंव मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध मे कोई दस्तावेज होना नही बताया । आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-क्र, नाम पता आरोपी , शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय
01-नौशाद खान पिता अल्ताफ खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम इमलिया हसन थाना दौराहा जिला सिहोर, चौथी कक्षा , मैकेनिक
02-मुबीन अली पिता ईशाक अली उम्र 20 निवासी जमाई मोहल्ला थाना दौराहा जिला सिहोर म.प्र., 8 वी, प्राइवेट नौकरी चाउमीन बेचता है ।
03-तोहिद अली पिता अल्लू अली उम्र 19 साल निवासी ग्राम सतरोनिया थाना दौराहा जिला सिहोर म.प्र., 3 तीसरी, कक्षा, प्राइवेट नौकरी चाउमीन बेचता है।
सराहनीय भूमिका – उनि शिवभानू सिंह , उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि पुष्पेन्द्र यादव , प्रआर सुमित शाह, प्रआर धीरज पाण्डेय,प्रआर.संतोष परिहार प्रआर योगेन्द्र पंथी, आर. राहुल गुरू ,आर राजेन्द्र राजपूत,आर शिवप्रताप,म.आर संध्या शर्मा ।