चोरों ने चाबी से खोले दरबाजे और अलवारी के ताले जेबरात ले उड़े

0
1

सागर। मोतीनगर थाना के पंतनगर वार्ड में एक मकान में चोरो में सेंधमारी कर दी जहाँ से जेवर चोरी हो गए। खासबात यह है कि चोर ने बकायदा चाबी से पहले गेट और फिर अलमारी के लॉकर का ताला खोलकर चोरी की। पुलिस को किसी नजदीकी पर शक है। पुलिस जांच कर रही है। एक निजी प्लांट पर कार्यरत पीड़ित ने बताया कि मैं रात्रि में ड्यूटी पर था । सोमवार सुबह घर से फोन आया कि गेट व अलमारी का ताला खुला है।

सामान बिखरा है। लॉकर में रखे जेवर चोरी हो गए। इनमें चार चूड़ी, झुमकी, अंगूठी, मंगलसूत्र व पायल शामिल हैं। मोतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here