सागर। दिन दहाड़े पुलिस क्वाटरो में चोरी करने वाले आरोपी को मकरोनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बीते एक माह से मकरोनिया क्षेत्र में स्थित शासकीय पुलिस क्वाटरों में चोरी की बारदातें घटित हो रही थी पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरूण नायक द्वारा चोरी की घटनाओं में आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जो श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुवे के मार्गदर्शन में टीम चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु एवं चोरी के प्रकरणों में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना मकरोनिया पुलिस द्वारा लगातार कढ़ी मैहनत एवं प्रकरणों की लगातार विवेचना एवं सूचना संकलन कर दिनाँक 24.02.2023 को आरोपी शिबा चौरसिया पिता सुनील चौरसिया उम्र 23 साल निवासी पुरानी मकरोनिया थाना मकरोनिया सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने पुलिस क्वार्टर की 06 चोरी की घटनाओ को घटित करना स्वीकार किया एवं चोरी गया मशरूका सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी बरामद की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. एम. के. जगेत, उनि मनोज वास्केल, सउनि परम सिंह, सउनि जयसिंह ( थाना राहतगढ ) प्र. आर. 844 सुनील चौबे, प्र. आर. 29 प्रशांत रावत, प्र. आर. 1097 दिनेश पटैल, आर. 1078 भानू प्रताप, आर. 984 लवकुश, आर. 70 शिव शंकर सेन आरक्षक दिनेश कुसरे ( थाना राहतगढ), साईबर सेल से प्राधान आरक्षक सौरभ, नगर रक्षा समिति सदस्य अंकित नगाईच, सौरभ अहिरवार की विशेष भूमिका रही।