सागर। बहेरिया थाना पुलिस ने घर के अंदर पलंग पेटी में रजाई के नीचे छिपाकर रखी अवैध शराब पकड़ी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम रानीपुरा में एक मकान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी होने और बेचे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही बहेरिया थाना पुलिस कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने गांव के बबलू लोधी के मकान पर दबिश दी। तलाशी ली गई। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इसी बीच मकान के एक रूम में रखी कपड़ों से भरी पलंग पेटी पर संदेह हुआ। पुलिस जवानों ने पलंग पेटी खोली और कपड़े हटाए और रजाई उठाते ही पुलिस दंग रह गई। उसमें 13 पेटी अवैध शराब रखी थी।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब जब्त की और आरोपी शुभम लोधी निवासी बोरई को जो बबलू लोधी का साला हैं को गिरफ्तार किया। आरोपी बबलू लोधी मौके पर नहीं मिला।
दिव्य प्रकाश त्रिपाठी बहेरिया थाना प्रभारी ने बताया कि रानीपुरा गांव में दबिश देकर 13 पेटी शराब और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में 2 आरोपियों पर आबकारी एक्ट 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं फरार आरोपी बबलू लोधी की तलाश की जा रही है।