कमिश्नर के फ़रमान के बाद इन दुकानदारों बकाया किराया 2.56 लाख निगम जाकर जमा कर दिया
सागर। नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार बकाया निगम करों की प्रभावी वसूली हेतु कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत् निगम दुकानों की बकाया किराया एवं प्रीमियम राषि को वसूलने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् बकाया राषि जमा ना करने वाले दुकानदारों की दुकानों में तालाबंदी की जा रही है। इसी के तहत् 6 फरवरी को गुजराती बाजार बक्शीखाना में स्थित दुकानों से बकाया किराया एवं प्रीमियम राशि की वसूली की कार्यवाही की जाना थी लेकिन कार्यवाही के पूर्व भी वहाॅ के दुकानदारों द्वारा निगम कार्यालय आकर बकाया किराया रकम के रूप में 2 लाख 58 हजार रुपये जमा कर दिये और एक दुकानदार जिसकी दुकान बंद होने के कारण फोन लगाया और सूचित किया कि वह कल बकाया किराया की राशि जमा कर देंगे।
निगम सहायक आयुक् राजेश सिंह राजपूत, आनंदमंगल गुरू द्वारा निगम अतिक्रमण दस्ते की कार्यवाही निरंतर जारी है। जिसके तहत् 7 फरवरी को निगम मार्केट की दुकानों की बकाया किराया राषि / प्रीमियम राशि वसूली हेतु अभियान चलाया जायेगा।