महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बी.एल.सी.घटक के 392 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 लाख रूपये की द्वितीय किश्त उनके खाते में भेजी
सागर। महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी.घटक के 392 हितग्राहियों को 1 लाख रूपये के मान से 3 करोड 92 लाख रूपये की राशि द्वितीय किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियो के खातों में भेजी।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वयं का पक्का मकान निर्माण करने के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा ढाई लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत् जिन हितग्राहियों की पूर्व में प्रथम किश्त जा चुकी है उन्हें आवास निर्माण हेतु द्वितीय किश्त 1 लाख रूपये की जारी की रही है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराजसिंह चैहान एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वयं का पक्का आवास बनाने के लिये ढाई लाख रूपये की राशि दी जा रही है जिसका उपयोग केवल आवास निर्माण के लिये करें ताकि इस राशि से अच्छे मकान का निर्माण हो सकें।