सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में मनचले की लड़की ने
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में मनचले की लड़की ने चप्पलो से की पिटाई, तस्वीरों में आपको एक लड़की एक युवक की चप्पलों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही दरअसल यह मामला सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर का है, pic.twitter.com/1hUWCFMvj2
— Gajendra Thakur (@kka_news) February 9, 2023
चप्पलो से की पिटा तस्वीरों में आपको एक लड़की एक युवक की चप्पलों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही दरअसल यह मामला सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर का है।
जहां एक लड़की को मनचले विद्यार्थी ने छेड दिया इसकी जानकारी है इतनी के परिजनों को लगी कुछ देर में ही परिजन मौके पर पहुंचे और मनचली को पकड़ लिया इस दौरान लड़की ने मनचले की चप्पलों से जमकर पिटाई की, मनचले से पैर पडवाकर माफी भी मंगवाई गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है

