मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर को लेकर तीखी भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर को उल्लू का पट्ठा कह दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदेश में नेताओं का अपशब्द कहना कोई नई बात नहीं। ऐसा ही एक मामला सागर जिले से सामने आया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर को लेकर तीखी भाषा का इस्तेमाल किया है।@JansamparkMP pic.twitter.com/YTXlKRodK5
— Khabar ka Asar.com (@kka_news) February 15, 2023
मौके बड़ी संख्या में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। जहां गेट के बाहर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सुरेंद्र चौधरी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए जमकर हमलावर थे, तभी उन्होंने कहा कि “राज्य में कई योजनाओं के ठेके हो रहे हैं। आजीविका मिशन के भी ठेके हो रहे हैं, आंगनबाड़ी के ठेके हो रहे हैं। ये कलेक्टर उल्लू का पट्ठा है। ये कहता है कि इसको ठेका दो, उसको ठेका दो। ये कलेक्टर का काम है। तू मंत्रियों की चापलूसी करने लगेगा, मुख्यमंत्री की चापलूसी करने लगेगा, ये कहां का नियम है, किस कानून में लिखा है।