विभाग ने बिजली बिल बकाया के 54 कनेक्शन काटे गए, 12 पर चोरी के मामले पंजीबद्ध

0
1

बिल बकाया के 54 कनेक्शन काटे गए, 12 पर चोरी के मामले पंजीबद्ध हुए

10 हजार से अधिक के बकाया बिलो पर हो रही कार्यवाई

सागर। 10 हजार रुपए से ज्यादा के बिजली बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने ऐसे कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की हैं। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीते दिन ऐसे 55 कनेक्शन काटे और जांच के दौरान बिजली चोरी के 12 प्रकरण भी बनाए ।

सायक अभियंता शेलेश सुमन ने बताया कि सदर जोन क्षेत्र में सुभाष नगर, सदर, मड़िया विट्ठलनगर, भगवानगंज, बड़ा बाजार, मोतीनगर, धर्मश्री अंबेडकर वार्ड क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। बकायादारों की लाइन काटने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था, जिनके सदस्यों ने कुल 55 कनेक्शन काटे। बिजली चोरी रोकने के लिए भी दो टीमें गठित की गईं। जिनके द्वारा जांच के दौरान 12 केस दर्ज किए गए। जांच के दौरान मीटर से छेड़खानी, सर्विस लाइन में कट लगाकर विद्युत चोरी, अवैध रूप से कृषि पंप में डायरेक्ट तार लगाकर बिजली चोरी करते हुए लोग पकड़े गए। इन पर धारा 135/138/126 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी सदर जोन में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता कृष्णा माहौर, कुंदन कुमार, कनिष्ठ अभियंता लखनलाल अहिरवार, राम विवेक गौतम और संतोष मसीह सहित लाइन स्टाफ व आउटसोर्स कर्मचारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here