निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा कुर्की के निर्देश के भय से दुकानदारों ने जमा की बकाया राषि 5 लाख 77 हजार रुपये
सागर। नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा निगम की दुकान का सालो से बकाया किराया की राशि वसूली के लिए दिए गए सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बाद बुधवार को महाराणा प्रताप कांप्लेक्स, अप्सरा सिनेमा के सामने की ऐसी दुकानें जिन पर वर्षों से दुकान किराए की राशि बकाया चली आ रही थी उन दुकानदारों की दुकानें खाली करवाने की कार्रवाई की गई।
सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत एवं आनंद मंगल गुरु के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा और दुकान नंबर 10 जिस पर करीब रू. 1 लाख 64 हजार की किराया राशि बकाया थी उसे खाली करवाने हेतु मौके पर टीम के पहुंचते ही दुकान के किरायेदार द्वारा रू 1 लाख 64 हजार की बकाया राशि तुरंत ही जमा कर दी। जिसके कारण टीम ने कार्रवाई स्थगित कर दी लेकिन दुकान नंबर 14 के किराएदार द्वारा किराया राशि जमा न करने पर उसे अतिक्रमण दस्ते द्वारा खाली कराने की कार्रवाई की गई शेष दुकानदारों द्वारा स्वयं ही बकाया किराया राशि मौके पर जमा कर देने से कार्रवाई रोक दी गई उसके पश्चात टीम ने पुरानी गल्ला मंडी के पास तिलक गंज वार्ड में स्थित निगम की दुकानों जहां के दुकानदारों पर भी वर्षो की बकाया राशि लेना शेष थी वहां भी कार्रवाई की गई पर दुकानदारों द्वारा मौके पर ही बकाया राशि जमा कर देने से उन्हें खाली कराने की कार्रवाई रोक दी गई।
इस प्रकार पहले दिन नगर निगम को बकाया किराया राशि के रूप में रू. 5 लाख 77 हजार की राशि प्राप्त हुई इस कार्रवाई के दूसरे दिन अवंतीबाई कांप्लेक्स मार्केट के बकाया राशि जमा न करने वाले दुकानों पर खाली करवाने की कार्रवाई की जाएगी।