मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के चयनित युवा मिले मुख्यमंत्री से,नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
सागर। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जिले के समस्त विकास खंडों के चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। श्री जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत सागर के समस्त विकास खंडों से जो परीक्षार्थी परीक्षा में चयनित होकर पास हुए हैं वे सभी युवक युवती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले एवं साथ ही युवा संवाद किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं कार्य करने की बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।