7 फिट का अजगर देख लोग भाग खड़े हुए, अकील बाबा ने पकड़ा साँप
सागर। गल्ला मंडी के पास एक प्लाटिंग में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। प्लाटिंग में काम कर रहे मजदूरों ने अजगर देखा तो तत्काल स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर अकील बाबा मौके पर पहुंचे। जहां अजगर झाड़ियों के बीच छिपा बैठा था। रेस्क्यू के दौरान अजगर ने मिट्टी को काफी मजबूती से पकड़ रखा था। जिस कारण उसे पकड़ने में स्नेक कैचर के पसीने छूट गए। उन्होंने मशक्कत कर अजगर को पकड़ा।
अकील बाबा ने बताया कि गल्ला मंडी के पास एक चल रही प्लाटिंग में झाड़ियों में छिपे अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा है। अजगर करीब 7 फीट लंबा है। ठंड के कारण धूप लेने या फिर भूख लगने पर शिकार करने के लिए अजगर बाहर आया होगा। अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।