लंबे समय से शहर में बिच्छू गैंग का आतंक व्याप्त, 3 वार्डों के लोगों ने एकजुट होकर सीएसपी को दिया ज्ञापन
सागर। शहर में लगातार कटरबाजी, अवैध बसूली के बढ़ते मामलें रुकने का नाम नहीं ले रहे है बुधवार के दिन पुरव्याऊ, रानीपुरा, काकागंज वार्ड के लोगों ने सीएसपी सागर को आवेदन देकर अवगत कराया है कि बिच्छू गैंग नामक एक बड़ी युवाओ की टोली ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है इनके द्वारा शराबखोरी, हथियारबाजी कटरबाजी एवं खुले आम महिलाओं से छेड़छाड़ करना और लूटपाट कर इन क्षेत्रों में आतंक फैलाना आम बात हो गया है। जिससे इस क्षेत्र की जनता भयभीत है और माताओं बहिनों और यहां के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन में कहा गया है इनके द्वारा बीजासेन मंदिर के पास चौरसिया हत्याकांड, मोंगा बंधान पर लूट, कलारी शराब दुकान हत्याकांड, पुरव्याऊ पास टौरी में उमेश रैकवार की गाड़ी को पत्थरों से कुचलना जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है। वरिष्ठ नेता गोवर्धन रैकवार ने कहा कि हमने आज थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस अपराधियों को पकड़े, पुलिस रात को गश्त भी बढ़ाए और क्षेत्र के गुंडा बदमाशों को पुराने प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करें। क्योंकि गैंग के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और थानों की पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हैं जिनमे से कुछ पुलिसवालों के संरक्षण की भी जानकारी लगी हैं जो लंबे समय से मोतीनगर और कोतवाली थाने में जमे है और मात्र कुछ दिन को इधर उधर तबादला करा कर सालो से यही जमे हैं। ज्ञापन देने वालों में गोवर्धन रैकवार, उमाशंकर स्टेटबैंक, राजू पहलवान, सीताराम रैकवार, दयाराम रैकवार, उमेश इंजीनियर, पत्रकार मनोज नामदेव, श्रीदास रैकवार, रम्मू रैकवार, घनश्याम रैकवार, शंभू दयाल चौधरी, मनमोहन रैकवार, पप्पू मछंदर, राजेश अहिरवार, गोलू साहू, भूपेंद्र ठाकुर, राहुल सनकत, संदीप रैकवार, पुनीत रैकवार, तथा तीन वार्ड के निवासी शामिल रहें।