चोरो ने पुलिस आवास में फिर दी दविश,आभूषण सहित नकदी ले उड़े चोर पुलिस आवासों में चोरो की दहशत
सागर। मकरोनिया थानांतर्गत पुलिस के सूने आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोर मकान में रखे सोने- चांदी के गहने और नकद रुपये लेकर चम्पत हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पीडीएस आवास में बीना थाने में पदस्थ सबइंस्पेक्टर रामदीन सिंह के आवास डी-3 एनजीओ में चोरो में करीब डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया इसके बाद चोर मकरोनिया थाने में पदस्थ एएसआई सत्यभामा के मकान की ओर रुख करते हैं पर उनके यहाँ के ताले चोर नही तोड़ पाए
इसके बाद 10 बटालियन निवासी बंसीलाल अहिरवार ने थाने में शिकायत में कि वे सुबह करीब 7.15 बजे अपने घर का ताला लगाकर मैस में चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। परिवार के सभी लोग बम्होरी तेरहवीं कार्यक्रम में गए थे। सुबह करीब 9.30 बजे मैस से खाना बांटकर घर लौटा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला नहीं था। दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा खोलकर अंदर गया तो बेटी की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। पलंग पेटी का बिस्तर भी फैला था। चोरी होने पर बेटी को मामले की सूचना दी। बेटी ने घर आकर देखा तो अलमारी में रखा पर्स गायब था। इसमें 6 हजार रुपए रखे थे। इसके अलावा चांदी की पायल, 7 चांदी की चूड़ी, सोने की अंगूठी सामान भी चोर उड़ा ले गए। मामले में मकरोनिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है। वहीं फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मकरोनिया थाना निरीक्षक एमके जगेंत ने बताया कि चोरो को जल्द पकड़ लिया जाएगा, संदेह के आधार पर कुछ लोगो से पूछताछ जारी हैं।