सागर। बांदरी थाना अंतर्गत एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है जहाँ महिला ने थाने पहुचकर रिपोर्ट की हैं
रिपोर्ट में कहा गया हैं कि आरोपी सच्चू उर्फ सचिन सिंह के द्वारा धमकी देकर जबरजस्ती बलात्कार किया, 40 वर्षीय महिला बांदरी थाना क्षेत्र में रहती है पीड़ित महिला के गाँव का ही रहने वाला है। आरोपी सच्चू उर्फ सचिन जिसने महिला को जान से मारने की धमकी दी और पुलिया के नीचे तरफ खींच कर ले गया मुंह मूंद कर जबरजस्ती मर्जी के बिना बलात्कार किया, घटना के दौरान महिला का देवर आ गया और दोनों ने बांदरी थाने पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, आईपीसी 376,506 धाराओं में मामला पंजीबद्घ हुआ हैं। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा हैं।