सागर। शासकीय संभागीय आई टी आई, खुरई रोड सागर में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले (PMNAM) का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त मेले मे वॉल्वो आइशर, मुंद्रा सोलर, याज़की इंडिया, गुआला क्लोजर, आईसेक्ट, L&T कंस्ट्रक्शन, डिस्टिल एजुकेशन आदि कंपनी भाग ले रही है।
मेला में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है।