पुलिस ने शराब से भरी बीजेपी नेता की स्कॉर्पियो को पकड़ा है। 20 पेटी अवैध शराब जप्त
सागर। सानोधा थाना पुलिस ने शराब से भरी बीजेपी नेता की स्कॉर्पियो को पकड़ा है। कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सानौधा थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। तभी पुलिस ने बहेरिया गढ़ाकोटा टोल टैक्स के पास स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 15 सीसी 1643 को रोका। कार के पीछे के कांच पर जनपद पंचायत सदस्य लिखा और कमल का फूल बना था। गाड़ी से बोरई गांव निवासी यशवंत ठाकुर और राजू आदिवासी को पकड़ा और कार की तलाशी ली तो उसमें से 20 पेटी कीमती एक लाख रुपए की शराब जब्त हुई।
पुलिस की वाहन चेकिंग लगी थी। तभी एक काले रंग की स्कार्पियो दूसरी साइड से जाने लगी और उसका आगे का बंपर टूटा हुआ था। जिसकी वजह से पुलिस को शक हुआ कि यह वाहन कहीं एक्सीडेंट करके आया है। फिर गाड़ी को रुकवाया पहले तो ड्राइवर उसे साइड में लगाने से आनाकानी करने लगा। लेकिन बाद में उसने गाड़ी को बाजू में लगाया जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता रहा था। इसके बाद उसकी तलाशी ली तो स्कॉर्पियो से 20 पेटी शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।