पुलिस ने सट्टा पकड़ा, लंबे समय से जमा था सट्टा पुलिस की जॉइंट टीम ने दी दविश

0
1

पुलिस ने सट्टा पकड़ा, लंबे समय से जमा था सट्टा पुलिस की जॉइंट टीम ने दी दविश

सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 15.02.23 को नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मोतीनगर क्षेत्र में मरघटा के पास भगतसिंह वार्ड में विनोद साहू, मुस्तफा मकरानी, भरत भूषण दुबे, कपिल बाल्मीक, रामजी यादव, रितिक परौची, दीपक अहिरवार, उमेश बंसल को सट्टा खेलते पकड़ा गया जिनके विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनके कब्जे से 12900 रुपये एवं 5 मोबाइल, एक अपाचे मो.सा.कुल मशरुका 115790/-रुपये के जप्त किये गये एवं राहतगढ़ बस स्टेण्ड पर साहिल खान को सट्टे खिलाते हुये पकड़ा गया जिसके कब्जे से 940 रुपये एवं एक मोबाइल कुल मशरुका 10940/- रुपये के जप्त किये गये।

सराहनीय भूमिका –उनि.कमल सिंह ठाकुर प्र,आर. दिनेश, प्र.आर. संजय, प्र.आर. अमित .प्र.आर. अजय, आर.धर्मेन्द्र यादव, आर. 863 नितिन, आर. मयंक मिश्रा एवं , प्र.आर. सुशील, प्र.आर. कमलेश, प्र.आर. दुर्गेश, आर. नेकराम, आर. योगप्रकाश, आर.हरिशचंद्र, महिला.आर. प्रियंका का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here