संत रविदास जयंती के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा सांसद विधायक के आतिथ्य में स्वास्थ मेले का हुआ आयोजन

संत रविदास जयंती के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा सांसद विधायक के आतिथ्य में स्वास्थ मेले का हुआ आयोजन

आयुर्वेद और योग स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है  शैलेंद्र जैन
सागर। आयुष विभाग के निर्देशानुसार 5 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर जिले के 11 ब्लॉक में आयुष मेले का आयोजन किया गया।
सागर संभागीय मुख्यालय पर धर्मश्री अंबेडकर वार्ड में आयुष मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राज बहादुर सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बीके श्रीवास्तव रहे जिन्होंने संत रविदास जी के जीवन से संबंधित जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान धन्वंतरी एवं संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि संत रविदास जी के जन्म जयंती के अवसर पर शासन द्वारा एक अच्छा प्रयोग किया गया है की सेवा बस्तियों में इस तरह के आयुष मेले आयोजित कर लोगों को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है यही हमारे संत रविदास जी का संदेश था जिस तरह से यहां पर देख रहे हैं बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार और अन्य चीजें यहां उपलब्ध है। कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं आज यहां पर हम सभी एकत्रित हुए हैं और आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि आयुर्वेद वह शाखा है जिसके माध्यम से हम अपने आसपास की चीजों का सदुपयोग कर उनसे लाभ ले सकते हैं इसी तरह योग को अपनाकर हम लोग स्वस्थ रह सकते हैं आयुर्वेद और योग स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है, मैं लोगों से आग्रह करना चाहता हूं यदि आप योग के प्रति जागरूक होंगे तो मैं आपके लिए उसके लिए स्थान उपलब्ध कराऊंगा और एक योग शिक्षक की भी व्यवस्था करूंगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया जिस तरह से आयुर्वेद ने लोगों के मन में अपने प्रति विश्वास जगाया है विश्वास को टूटने ना दें उसे उपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन पीएल प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम में आयुष विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी आम जन को देते हुए चिकित्सा लाभ दिया जिसमें स्वर्ण प्राशन ,औषधि पौधों का वितरण, एन, सी, डी स्क्रीनिंग एवं योग अभ्यास संबंधी सेवाएं दी गई जो ब्लॉक वार निम्नानुसार हैं
सागर_1339,खुरई _1256,बीना_1101,केसली_716
,मालथौन_772,शाहगढ़_731,बंडा_810,देवरी-665,राहतगढ़- 940,रहली- 775,जैसीनगर- 718
इस तरह कुल 9829 रोगियों को लाभ दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राजीव सिंह जिला आयुष अधिकारी पार्षद विशाल खटीक नोडल अधिकारी डॉ आशीष पटेल डॉक्टर कीर्ति पटेल डॉक्टर अशोक सिंघल अनिल रजक डॉक्टर रामकुमार पटेल डॉक्टर प्रकृति दांगी विनोद अहिरवार डॉ राजेंद्र जैन डॉक्टर अनुभा जैन डॉक्टर मोना पटेल रमेश जैन संध्या जैन उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top