MP: तस्करों की लकड़ी पकड़ी, वन चौकी पर हमला हो गया, पहले गस्ती दल पर बम फेंके थे

0
1

वन विभाग ने सागौन की तस्करी करते 7 लट्ठे और स्करिपो गाड़ी जप्त की,तस्करों ने देर रात चौकी पर हमला कर दिया

बीते दिनों गस्ती दल पर बम से हुआ था हमला

सागर। गौरझामर में वन विभाग की टीम ने सागौन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 नग सागौन के लट्टे और एक चार पहिया गाड़ी जब्त की है। लेकिन सागौन तस्कर मौके से भाग गए।

रेंजर दीपांकर सिंह ने बताया कि गौरझामर रेंजर के पड़रई बीट को सूचना मिली थी। टीम लेकर मौके से जंगल में हमें लकड़ी कटने की सागौन तस्करों से जब्त की गई गाड़ी और लकड़ी के लट्ठे पर पहुंचे तो जंगल में पत्तों में आग को राजसात करने की कार्रवाई की जिनसे बचने के लिए डिप्टी रेंजर ने लगी हुई थी। जिसका फायदा उठाकर जा रही है और आरोपियों का पता अपने आप को वन चौकी में बंद लकड़ी तस्कर मौके से भाग निकले। लगाया जा रहा है। गौरझामर की कर लिया। इसके बाद घटना की टीम ने मौके से एक जबलपुर पासिंग जिस पड़रई बीट में वन विभाग के सूचना रेंजर दीपांकर सिंह को दी चार पहिया गाड़ी एमपी 20 एसए अमले ने तस्कर के खिलाफ कार्रवाई गई। वे अमले के साथ तुरंत मौके 5815 को जब्त किया है। जिससे की थी। उसी बीट में रविवार रात के लिए रवाना हुए। वन अधिकारियों सागौन के लकड़ी के 7 नग लट्टे मिले करीब साढ़े दस बजे डिप्टी रेंजर का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि हैं। जिनकी व्यापारिक कीमत करीब 40 हजार रुपए आंकी गई है।

उधर कार्यवाई के बाद चौकी पर पत्थरों से हमला,बीते दिनों गस्ती दल पर बम फेंके गए थे

जब सागोन की लट्ठे से लदी हुई एक स्कॉर्पियो कार पकड़ी गयी जिसको लेकर वन माफियाओं द्वारा रविवार की रात्रि वनपाल पर गौरझामर वन परीक्षेत्र की बीट पोड़ी की भिलैया चौकी पर वनपाल संतोष दीक्षित रुके हुए थे उन्हें अकेला देख लकड़ी तस्करों द्वारा पत्थरों से हमला किया गया जिसकी सूचना वनपाल द्वारा वन परीक्षेत्र अधिकारी गौरझामर को दी गई वह घटनास्थल पर पहुंचे और देखा चौकी में पत्थर ही पत्थर पड़े है और टूटफूट हुई हैं।

बता दें बीते दिनों वन अमले के गस्ती दल पर बम से हमला हुआ था इसके बाद चौकी पर पत्थरों से तस्करों ने धाबा बोल दिया इसका साफ मतलब है कि तस्करों के हौसले बुलंदी पर हैं और सालो से जमे वन अधिकारी कर्मचारियों की यह नाकामी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here