सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण कर जंगल में गैंगरेप करने के मामले का मुख्य आरोपी चैनसिंह लोधी 10 माह बाद रायसेन जिले के सिलवानी में पकड़ा गया है। आरोपी को चोरी करते समय लोगों ने धरदबोचा। उसे सिलवानी पुलिस के हवाले कर दिया है। गैंगरेप के आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सागर पुलिस सिलवानी के लिए रवाना हो गई है। सागर में दोपहर 3:30 बजे एसपी तरुण नायक मामले का खुलासा करेंगे।
जानकारी के अनुसार 5 मई 2022 से गैंगरेप का आरोपी चैनसिंह लोधी फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए इनाम घोषित था। सागर पुलिस की टीमें चक्करचिन्नी की तरह आरोपी की तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले भी पुलिस को केसली और सिलवानी के बीच चैनसिंह की लोकेशन मिली थी। टीम ने दबिश दी। लेकिन आरोपी भाग निकला था। लेकिन मंगलवार तड़के सिलवानी में चोरी करते हुए लोगों ने आरोपी चैनसिंह को धरदबोचा। उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
यह था मामला- मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी चैनसिंह फरार हो गया था। पुलिस और प्रशासन ने वारदात सामने आने पर आरोपियों के अवैध मकानों को भी जमींदोज करा दिया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। 5 मई की शाम 20 वर्षीय युवती अपने जीजा के साथ जैसीनगर आ रही थी तभी ग्राम रमपुरा के पास जंगल के रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया। जहां जीजा के साथ मारपीट की और युवती को उठाकर जंगल में ले गए थे। जंगल में करीब 4 किमी अंदर ले जाकर युवती के साथ जबरदस्ती की थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद किया गया था।