MP: बीते दिनों शहर में बड़वाली पुलिस चौकी पर समुदाय विशेष द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान कुछ लोगाें ने भडकाऊ नारेबाजी कर शहर का माहौल खराब करना चाहा। वीडियो सामने आने के बाद थाना सदर बाजार में अपराध पंजीबद्ध कर 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जल भेजा दिया। भडकाऊ नारेबाजी करने के एक और आरोपित रिज्जृ उर्फ राजिक पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने रासुका की कार्यवाही की। आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा गया।
मध्यप्रदेश में कानून का राज है। आग लगाने की मानसिकता वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि नजीर बन जाएगी। pic.twitter.com/ehHK5IRby9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 30, 2023
बता दें शाहरूख खान की फिल्म पठान के विरोध के दौरान हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के विरोध में बड़वाली चौकी पर धरना प्रदर्शन किया गया था। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने 25 जनवरी को भीड़ जुटाकर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। साथ ही भीड़ को संबोधित करते हुए शहर को आग लगा देने की बात कही थी, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार किया।