MP: थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा, विधायक और थाना प्रभारी की तीखी बहस

0
1

MP:  छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाने में रविवार रात को रविवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला चन्दला विधायक राजेश प्रजापति की थाना प्रभारी हेमंत नायक से बहस हो गई। वे एक छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। 

रात करीब 11 बजे चन्दला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ लवकुश नगर थाने पहुंचे थे। वे यहां एक दिव्यांग महिला से हुई छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराना चाहते थे। इसी दौरान थाना प्रभारी हेमंत नायक से उनकी तीखी बहस हो गई, जिसके बाद करीब 11.30 बजे विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने FIR और थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सुबह 4.30 बजे धरना खत्म किया।

दरअसल विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुई बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 45 सेकंड के इस वीडियो में चन्दला विधायक राजेश प्रजापति लवकुशनगर थाने के चैनल गेट पर बैठे हुए दिख रहे हैं।

विधायक ने कहा ये देखिए ये कैसी बात कर रहे हैं, वह भी विधायक से। तभी पास खड़े थाना प्रभारी हेमंत नायक जवाब में कहते हैं कि हां बनाइए वीडियो विधायक से बात नहीं करें। जबरन झूठे मुकदमे कायम करा रहे हैं आप।

https://twitter.com/kka_news/status/1625132576569696256?t=qCGKJw9IzqlaLzTv0YbqFg&s=19

विधायक कहते हैं- चिल्लाइए नहीं मेरे पर। आप चिल्ला नहीं सकते, तभी थाना प्रभारी कहते हैं कि आप आराम से बात करिए। आप बैठिए और झूठा मुकदमा कायम कराने आ गए । बताइए कहां किसको चोट लगी है। साहब से बात कर लीजिए । साहब लाइन पर हैं। आप झूठा मुकदमा कायम कराने आए हैं।

विधायक ने कहा कि आप बात कीजिए। आप मुकदमा झूठा किए हैं। आप उल्टी सीधी बकवास नहीं कर सकते। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी विधायक ने कहा  बकवास की बात नहीं करना मुझसे। बता दिया मैंने अगर उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग किया तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी।

अति.पुलिस अधीक्षक को सौंपी को जांच

विवाद के बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा भी देर रात मौके पर पहुंच गए। एसपी ने विधायक राजेश प्रजापति को धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह धरने से हटे ।

मामले में सोमवार सुबह एसपी सचिन शर्मा ने एक ट्वीट कर कहा कि थाना लवकुश नगर के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई के लिए ASP विक्रम सिंह को जांच सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here