मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के द्वारा किसानो के खातो में राशि जारी करेंगे, सागर से सैकड़ो किसान पहुंचेंगे विदिशा
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा जिले में 3 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हजारों किसानों को सिंगल के लिए के माध्यम से राशि का हस्तांतरण करेंगे। जिसमें सागर जिले की हजारों किसान शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम विदिशा में होगा जिसमें भोपाल, सागर एवं उज्जैन संभाग के किसान शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्रताधारियों को राशि विदिशा में आयोजित कार्यक्रम स्थल से जारी की जाएगी। कार्यक्रम प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण कराने के प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा में 3 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण के साथ-साथ प्रदेश में शुरू होने वाली नवीन लाड़ली बहना योजना के संबंध में भी जानकारी आयोजन स्थल पर दी जाएगी।