मोतीनगर थाना क्षेत्र: मिठाई की दुकान में चोरी खाने का सामान और नकदी ले उड़े चोर
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में वारदातें थमने का नाम नही ले रही बीती रात थाना क्षेत्र में स्थित शर्मा स्वीट्स में चोरों ने सेंध लगाई। चोर दुकान से खाने का सामान और नकद रुपए लेकर गायब हो गए।
वारदात सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार फरियादी नैवेध पाठक निवासी साईं वाटिका भोपाल रोड की शर्मा स्वीट्स के नाम से राहतगढ़ बस स्टैंड पर दुकान है। हर रोज की तरह वे रात करीब 11.30 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। इसी दौरान देर रात चोर दुकान की शटर के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। चोर दुकान में रखे नकद रुपए और खाद्य सामग्री ले भागे सुबह दुकान मालिक पहुंचे तो शटर के ताले टूटे पड़े थे।
अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे दो मोबाइल, बिस्किट, चिप्स, नमकीन, सोहनपापड़ी और दुकान ड्राज में रखे नकद 1 लाख 65 हजार रुपए गायब थे। चोरी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में संदिग्ध युवक नजर आए है। मामले में पुलिस ने दुकानदार नैवेध की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है।